संभल, जनवरी 1 -- नए साल की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब केक खाने के बाद एक ही परिवार के कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिजनों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराना पड़ा। पीड़ित परिवार ने केक शॉप संचालक पर बासी केक बेचने और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव देहरी जग्गू निवासी विवेक चौहान ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वह मढ़न गांव स्थित गुप्ता मार्केट, देहरी जग्गू चौराहा पर मौजूद "द केक शॉप" बेकरी से केक खरीदकर लाए थे। विवेक का कहना है कि केक खरीदते समय उन्होंने दुकानदार से साफ-साफ कहा था कि केक बिल्कुल ताजा और अच्छा दिया जाए, क्योंकि घर के सभी सदस्य इसे खाएंगे। पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद दुकानदार उनकी बात को नजरअंदाज करता रहा और मोबाइल पर गेम खे...