लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर बकरीद के त्यौहार सहित कई विषयों पर चर्चा की। कुंवर बासित अली ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था, सुशासन और ऐतिहासिक निवेश उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने सीएम को सात बिंदुओं वाला ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर प्रदेशभर मे सुरक्षा के साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए कि कुर्बानी के लिए पशु बाजार (पेठ) में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। त्योहार के दौरान अराजकता और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाये। सभी नगर आयुक्त को उचित सफाई व ऊर्जा विभाग को सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं। किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर...