चाईबासा, फरवरी 19 -- चाईबासा।पांडरासाली ओपी अंतर्गत बासाहातु में 70 वर्षीय गारदी लुगुन की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। उसके शव को बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को रात में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी।19फरवरी को उसे दफनाने की तैयारी किया जा रहा था। दफनाने से पहले जब स्नान किया जाने लगा तो उसके पेट में जख्म पाया गया।तभी परिजनों को संदेह हुआ कि किसी के द्वारा पेट में घारघार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है। इसके बाद पांडरासारी ओपी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मंगलवार को रात में शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की बेटी मालती पिंगुवा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसने संदेश व्यक...