चाईबासा, मई 12 -- चाईबासा।पांडरासाली ओपी अंतर्गत बासाहातु के मुंडा 32 वर्षीय मंजीत हाइबुरु की अज्ञात अपराधी को द्वारा तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पांडरासारी ओपी पुलिस ने दोपाइ के गमहरिया के पास से शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल लाई है। जानकारी के अनुसार रविवार को मंजीत हाइबुरु दोपाइ हाट शाम को गया था। उसके बाद वह रात में घर वापस नहीं आया। दूसरे दिन सुबह सोमवार को किसी व्यक्ति के द्वारा उसके बड़े भाई को फोन से बताया गया कि उसका भाई मंजीत हाइबुरु गमहरिया स्थित सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। उसकी अज्ञात अपराधियों द्वारा गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई है ।घटना की सूचना पाते ही उसके बड़े भाई शेखर घटना स्तर पर पहुंचे और अपने भाई मंजीत के रूप में पहचान की ।उसके बाद पुलिस को घटना...