चाईबासा, मई 12 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु गांव के ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरू की रविवार रात बासा गम्हारिया के समीप धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। वही सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पान्ड्रासाली ओपी पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही पान्ड्रासाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बासाहातु गांव के ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरू रविवार की शाम दोपाई बाजार गया हुआ था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बासा गम्हारिया के समीप सड़क किनारे मुंडा मंजीत हाईबुरू का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ मिला। वहीं ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरू की हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़...