रामगढ़, सितम्बर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रसदा गांव से चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जब कि एक अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर पर लोड कॉइल एनटीपीसी पतरातू से चोरी किए गए हैं। मामले के संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि रसदा निवासी अशोक साव (58 वर्ष) और उसका पुत्र मोहित कुमार उर्फ पीटर साव (26 वर्ष) सोनालिका ट्रैक्टर (जेएस01एफई-8809) की ट्राली पर चोरी का मेटल कॉइल लेकर रसदा जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु पुलिस रसदा पहुंची। जहां पुलिस ने अशोक साव और पीटर साव को ट्रैक्टर के साथ रसदा पंचायत भवन की तरफ जाते देखा हैं। पुलिस ...