पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पीलीभीत। देश के दूसरे बासमती सीड प्रोसेसिंग फैसीलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर एंड आर्गेनिक ट्रेनिंग कम डेमो फार्म की स्थापना के लिए टांडा बिजैसी गांव में आवंटित जमीन को एपीडा की टीम ने निरीक्षण कर चिन्हित किया। जमीन चिन्हित होने के बाद लीज डीड जिला कृषि अधिकारी और एपीडा के जनरल मैनेजर के संयुकत हस्ताक्षर से की जाएगी। स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद में बासमती सीड प्रोसेसिंग फैसीलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर एंड आर्गेनिक ट्रेनिंग कम डेमो फार्म की स्थापना कराने को प्रयास किए, जो सफल रहे। राज्य सरकार ने जनपद के टांडा बिजैसी में ट्रेनिंग सेटर स्थापित करने के लिए मंजूरी देते हुए सात एकड़ जमीन आंवटित करने का आदेश जारी कर दिया। इस सेंटर के स्थापित हो जाने के बाद बासमती धान की गुणवत्ता बेहतर हो जाएगी। एक्सपोर्ट...