जहानाबाद, नवम्बर 25 -- अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्टों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए समीक्षा के क्रम में कई प्रखंडों में कार्यों की धीमी प्रगति एवं लंबित मामलों की संख्या पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की गई अरवल, निज प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता, राजस्व रवि प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व विषयक समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी अभियान तथा बसेरा 2 के अंतर्गत बासगीत पर्चा वितरण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्टों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में कई प्रखंडों में कार्यों की धीमी प्रगति एवं लंबित मामलों की स...