पूर्णिया, जून 26 -- धमदाहा, एक संवाददाता। बासगीत पर्चा निर्गत करने से पूर्व प्रखंड के 33 लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया हैं। इस संबंध में अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया कि धमदाहा प्रखंड के रंगपुरा दक्षिण पंचायत से बासगीत पर्चा के आठ लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ है। भौतिक सत्यापन के दौरान सहनमय मकान का निरीक्षण का किया गया। साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली गई। मौके पर कर्मचारी राजीव कुमार मौजूद थे। इसी प्रकार दमैली पंचायत से एससी एसटी वर्ग से प्राप्त नौ आवेदन का भी भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। चंपावती के 16 लाभुकों ने भी वर्षों पूर्व से बसे जमीन पर बासगीत पर्चा निर्गत करने के लिए आवेदन दिया है। प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी के साथ भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। प्रखंड के दूसरे अन्य पंचायत से जो आवेदन...