लखीसराय, दिसम्बर 17 -- चानन, निज संवाददाता। महिला आयोग की प्रदेश सदस्या पिंकी कुशवाहा ने बासकुंड जलाशय योजना का मुआयना मंगलवार को किया। इस दौरान संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह, इटौन पंचायत के पूर्व मुखिया परशुराम यादव, प्रेम सदन कुमार पप्पु मौजूद थे। महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि सिचाई के लिए बासकुंड जलाशय योजना का जीर्णोद्धार किया जायेगा। बासकुंड जलाशय योजना के जीर्णोद्वार होने से इलाका में सिंचाई व्यवस्था मुक्कमल हो जायेगी इसके लिए विभागीय अधिकारी से बात कंरूगी। चानन की बहु होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि इलाके का समुचित विकास कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...