रांची, दिसम्बर 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बासकी गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण में आगामी छह फरवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सुरेन्द्र सिंह को समिति का अध्यक्ष, राधेश्याम सिंह को उपाध्यक्ष, रामनरेश सिंह को सचिव, एमपी सिंह को महामंत्री और शिवकुमार सिंह को मंत्री चुना गया। समिति ने आयोजन को भव्य एवं धार्मिक परंपराओं के अनुरूप संपन्न कराने का संकल्प लिया। बैठक में जानकारी दी गई कि 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन विश्व हिंदू परिषद के अनुरोध पर राजेन्द्र सिंह द्वारा भूमि दान कर इस शिव मंदिर की आधारशिला रखी गई थी। अब मंदिर का निर्माण कार्य पूर...