हजारीबाग, जुलाई 16 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के विष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत बासंती दुर्गा मंदिर में 12 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम से शुरू हुआ अखंड हरिकीर्तन का समापन बुधवार की सुबह हुआ। इसके पूर्व पूजा-अर्चना एवं आरती हुई। रातभर श्रद्धालु हरे राम-हरे कृष्ण की भक्तिरस में डूबे रहे। हरिकीर्तन में नवादा, देवी मंडप, नावाडीह एवं बकसपुरा कीर्तन मंडली के सदस्य शामिल हुए और 12 घंटे तक निरंतर भजन-कीर्तन की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने सभी की खुशहाली, उन्नति एवं सौहार्द की कामना की। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण एवं भंडारा की व्यवस्था की गई। आयोजन में किशुन ठाकुर, रोहित सोनी, अयोध्या बर्मन, दशरथ ठाकुर, कृष्णा सोनी, शंकर सोनी, प्रदीप सोनी, विकास मिश्र, अशोक पासवान, सुरेश मिस्त्री, चंदन सोन...