धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता स्पंदन संस्था की ओर से बसंत उत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी जेसी मल्लिक सुभााष चौक से निकली। बासंतिक नृत्य संगीत के साथ झूमते हुए सभी सदस्य जब सड़क पर निकले तो देखने वालों को नजरें ठिठक गईं। सड़कों पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वसंत के आगमन का सुंदर संदेश दिया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए प्रभातफेरी हीरापुर स्थित दुर्गा मंडप मैदान पहुंचा और कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में स्पंदन संस्था के सचिव बरनाली सेनगुप्ता, करुणामय हालधर, राहुल हालधर, बबलू गंगुली, प्रणव मुखर्जी, काकोली दास शर्मा, स्वाति गुप्ता, रिंकू दत्ता, सुभाशीष गुप्ता, देवदास सेनगुप्ता, संचिता बक्शी, अस्मिता मुखर्जी, सम्पा मुखर्जी गोष्ठी, दीया मुखर्जी, कुषा...