विकासनगर, जून 22 -- तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मैंद्रथ गांव मे स्थित चार भाई महासू देवता के सबसे बड़े भाई बाशिक महासू देवता मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब हर दिन भोजन मंदिर परिसर में मिलेगा। मंदिर समिति ने शनिवार से नियमित भंडारे की व्यवस्था शुरू कर दी है। बाशिक महासू देवता साल 2006 से नियमित रूप से मैंद्रथ गांव मे पूजन हेतु विराजमान हैं। साल 2010 में देवता का नया मंदिर बनकर तैयार हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देवता इसी मंदिर में विराजमान हैं। लिहाजा यहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का देव दर्शन के लिए आना जाना लगा रहता है। कई श्रद्धालु रात्रि प्रवास जागरण के लिए भी आते हैं। लेकिन मंदिर में परिसर के आसपास भोजन नहीं मिलने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। खासकर बच्चे और बुजुर्गों को भोजन की व्यवस्था करना मुश्किल होता...