लखीसराय, जून 24 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में सोमवार को दीवाल गिरने से स्नान करने के दौरान महिला के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान हसनपुर गांव निवासी विजय मंडल के 35 भर्ती पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है। पीड़िता के सिर में गंभीर चोट बताया जा रहा है। जिसका चिकित्सक परामर्श पर सीटी स्कैनिंग भी कराया गया है। पीड़ित के परिजन ने बताया कि घर में ईट से अस्थाई दीवाल के सहयोग से बॉथरूम बनाया गया था। स्नान के दौरान दीवाल पर रख कपड़ा खींचने से दीवाल भड़क कर पीड़िता के ऊपर गिर गया जिससे हादसे की शिकार हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...