गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फर्रुखनगर खंड के गांव बावड़ा बाकीपुर में गुरुग्राम को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित सार्वजनिक सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने प्रस्तावित सीमेंट फैक्टरी का विरोध किया। सुनवाई अनुग्रह कन्क्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड की सीमेंट उत्पादन इकाई और डीजी सेट की स्थापना के लिए रखी गई थी। बावड़ा बाकीपुर स्थित स्थल पर 4.0 मिलियन टन प्रति वर्ष सीमेंट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट और 1250 केवीए क्षमता के डीजी सेट की स्थापना की जानी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस परियोजना के लिए स्थानीय लोगों की राय जानने के लिए यह सुनवाई आयोजित की थी।जहां प्लांट लगना है वहां गांव के एक कॉलेज और एक स्कूल भी स्थित है। ग्रामीणों का कहना था कि इस फैक्टरी से इलाके में प्रदूषण बढ़ेगा, जिससे उनकी खेती, पशुधन औ...