मिर्जापुर, जून 29 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोन भरुहवा गांव में रविवार को सुबह पानी भरी बाउली में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मोनो ब्लाक से बावली का पानी बाहर निकाल कर मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पंचशील दरी में ले जााकर छोड़ दिया गया। मगरमच्छ पकड़ते समय फूलचंद को मगरमच्छ ने काट भी लिया। जिससे वह मामूली रूप से जख्मी हो गया। कोन भरुहवा के फूलचंद भारती के घर के पास पांच फुट पानी से भरे बाउली में शुक्रवार को मगरमच्छ का बच्चा दिखाई दिया। जिसर ग्रामीण शनिवार की रात बाउली में मोनोब्लाक लगाकर पानी को बाहर निकालने में जुट गए। बाउली से पानी निकालने के बाद रविवार की सुबह ग्रामीण वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ रही थी।...