बागपत, जनवरी 11 -- बावली गांव में रविवार को ग्रामीणों ने सरकारी राशन की कालाबाजारी की आशंका जताते हुए ई-रिक्शा में भरा करीब सात क्विंटल गेहूं पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस बुलाई और गेहूं को पुलिस के सुर्पुद कर दिया। अब आपूर्ति विभाग के अधिकारी गेहूं की जांच करेंगे। अमित, सचिन, राहुल समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को गली से एक इ-रिक्शा चालक गेहूं के बोरे भरकर ले जा रहा था। जिससे पूछताछ की गई, तो वह इसका सही जवाब नहीं दे पाया। सरकारी राशन की कालाबाजारी का संदेह जताते हुए उन्होंने उसे वहीं पर रोक लिया और फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस गेहूं से भरी ई-रिक्शा को लेकर कोतवाली में आई। वहीं आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि राशन की जांच की जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि ये राशन किसी ड...