आरा, दिसम्बर 27 -- -तकनीकी जांच के जरिए गोली मारने वालों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी पुलिस -गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार को मारी गयी थी गोली आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर की गजराजगंज ओपी की पुलिस बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर लखीसराय निवासी बावर्ची को गोली मारने की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है। तकनीकी साक्ष्य के जरिए जांच में जुटी पुलिस की ओर से इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी पूछताछ के जरिए पुलिस गोली मारने में शामिल लोगों की पहचान और घटना के कारणों का क्लू जानने की कोशिश कर रही है। बता दें कि गुरुवार की दोपहर बामपाली बांध के समीप बदमाशों द्वारा लखीसराय जिले के किउल थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी वृंदावन निवासी सूबेदार पासवान के 32 वर्षीय पुत्र सह बावर्ची राजू...