बुलंदशहर, मई 25 -- अहमदगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान बावरिया गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कार, नगदी, तमंचा, चाकू व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। शनिवार को एसपी देहात एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अहमदगढ़ पुलिस शनिवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर गांव ढकनगला के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार, अवैध तमंचा और चाकू, 51,500 रुपये नकद, तीन नाक के फूल, एक अंगूठी, एक झुमका, एक मंगलसूत्र, एक मोती की माला, एक लॉकेट सोने के तथा चांदी के 23 बिछुवे, एक चेन, एक ब्रेसलेट, एक बच्चे के हाथ की तोड़ी, चार अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, एक सिक्का, एक टूटी चेन, चार हाथ घड़ी, 17 चाबी बरामद कीं। पूछताछ के दौरान आरोपियों की प...