सीवान, अप्रैल 7 -- सिसवन, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज बावनडीह में लेजर कटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने किया। इस कार्यशाला में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। कार्यशाला का संचालन संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के व्याख्याता सुजीत कुमार पटेल व अभय कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को लेजर कटिंग टूल्स, उसमें प्रयुक्त सॉफ्टवेयर जैसे कोरल ड्रॉ एवं आरडी वर्क्स के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने स्वयं डिजाइन तैयार कर उसे लेजर कटिंग मशीन से बनाना भी सीखा। कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने छात्रों को स्टार्टअप और पेटेंट जैसी तकनीकी अवधारणाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को ऐसे उत्पादों के डिजाइन ...