सीवान, फरवरी 4 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बावनडीह गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का जाएजा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र मिश्रा ने लिया। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कॉलेज ने विकास किया है, उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। पूर्व में जब हम आए थे, तब और आज में कॉलेज काफी विकास कर चुका है। यहां के छात्र व शिक्षकों का समन्वय देखकर अचंभित है। छात्रों के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रचार्य प्रवीण पचौरी ने कहा कि शिक्षा बांटने की चीज है। इसे जितना बांटा जाता है व्यक्ति के व्यक्तित्व में उतना ही निखार आता है। छात्र जब अच्छा करते हैं तो मां-बाप के नाम से नहीं जाने जाते बल्कि गुरु के नाम से जाने जाते हैं। इसलिए उनकी यही इच्छा है कि यहां के छात्र काफी विकास करें। इस मौके पर ...