संभल, मई 23 -- मोहल्ला लक्ष्मणगंज की ऐतिहासिक बावड़ी एक बार फिर सरकारी उपेक्षा की शिकार बन गई है। बुधवार को हुई बारिश के बाद बावड़ी में पानी भर गया, जिससे न केवल उसकी संरचना को खतरा पैदा हो गया है, बल्कि लापरवाही की परतें भी उजागर हो गई हैं। खुदाई के दौरान दूसरा तल पहले ही क्षतिग्रस्त पाया गया था, लेकिन इसके बावजूद न तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कोई सुरक्षात्मक इंतज़ाम किए और न ही नगर पालिका ने उसके ऊपर से पानी रोकने की कोई व्यवस्था की। अब बारिश का पानी दूसरे तल तक पहुंच चुका है, जिससे बावड़ी की ऐतिहासिकता और संरचना दोनों को स्थायी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले 9 मई को एक बछड़ा बावड़ी में गिरकर अपनी जान गंवा चुका है। यह हादसा भी अफसरों की नींद नहीं खोल सका। तब जाकर नगरपालिका ने सीमावर्ती चारदीवारी जरूर खड़ी कर ...