संभल, जून 13 -- मोहल्ला लक्ष्मनगंज स्थित बावड़ी के ऊपर टिन शेड डालने का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। इसके लिए पिलर लगकर तैयार हो गए। देर सवेर अब पिलर के ऊपर टिन शेड डाल दिया जाएगा। जबकि नगरपालिका बावड़ी के चारों ओर चारदीवारी पहले ही करा चुकी है। मोहल्ला लक्ष्मण गंज में स्थित ऐतिहासिक बावड़ी पर पिछले वर्ष नवंबर में खुदाई शुरु की गई थी। एएसआई की टीम ने मौके पर आकर बावड़ी का निरीक्षण किया था। खुदाई के शुरुआती चरण में जेसीबी मशीनें इस्तेमाल की गईं, लेकिन जैसे-जैसे गहराई बढ़ती गई, मशीनों से काम मुश्किल होता गया था। बाद में नगर पालिका ने कर्मचारियों को खोदाई में लगाया था। तब हाथों से मिट्टी और मलबा गया था। खुदाई के दौरान बावड़ी के प्रथम तल का स्पष्ट दिखाई देने लगा था। जब दूसरी तल की खुदाई की जा रही थी तो अंदर का हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला साथ ही...