संभल, मई 17 -- आखिरकार ऐतिहासिक बावड़ी के संरक्षित करने का कार्य शुरू हो गया। मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर पिछले तीन माह से कार्य पूरी तरह से बंद था। हाल ही में बावड़ी में गिरकर एक बछडे की मौत हो गई थी। मानसून भी अगले माह तक आ जाएगा। इन सबके चलते नगर पालिका ने बावड़ी के चारों ओर चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इसके बाद टिन शेड लगाया जाना प्रस्तावित है। बावड़ी की खुदाई का कार्य पिछले वर्ष 21 दिसंबर को शुरू हो गया था। प्रथम तल की खुदाई के बाद जब दूसरे तल की खुदाई की गई तो नीचे बावड़ी क्षतिग्रस्त दिखाई दी। साथ ही उसके अंदर भरे कूड़े से गैस निकलने की बात कह गई। प्रदूषण विभाग ने आकर जांच की, जिसमें गैस जैसी कोई बात सातने नहीं आई। दूसरे तल पर बावड़ी क्षतिग्रस्त होने के कारण एएसआई ने खुदाई का कार्य रूकवा दिया। हालांकि कुछ दिन...