संभल, मार्च 7 -- मोहल्ला लक्ष्मणगंज में स्थित ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई पिछले दो माह से ठप पड़ी है, जिससे इसके संरक्षण पर सवाल उठ रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को तीसरा पत्र भेजकर बावड़ी के संरक्षण और विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बावड़ी की खुदाई 21 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने खुदाई के दौरान ऐतिहासिक संरचनाओं और महत्वपूर्ण अवशेषों का निरीक्षण किया था। प्रथम तल की खुदाई के बाद दूसरे तल की संरचना क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसके बाद एएसआई ने खुदाई को अपनी देखरेख में कराने का निर्णय लिया। हालांकि, पिछले दो महीनों से खुदाई और संरक्षण का कोई कार्य नहीं किया गया है। बावड़ी को अस्थायी रूप से तिरपाल से ढका गया है और सुरक्षा के ल...