बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- बावघाट की बुजुर्ग महिला की पहाड़पुर में डूबने से मौत घाटकुसुम्भा, निज संवाददाता प्रखंड के बावघाट निवासी बुजुर्ग महिला की लखीसराय जिले के पहाड़पुर गांव में डूबने से मौत हो गई। बावघाट निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश कुमार एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह महतो ने बताया कि बावघाट निवासी स्व गीता महतो की 75 वर्षीय पत्नी अपने मैके बड़हिया थाना के पहाड़पुर गांव रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने गई थीं। मंगलवार की अहले सुबह घर से निकलकर शौच करने गई थीं। पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...