मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। दिल की बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रियता से कार्य कर रहा है। बाल योजना के अंतर्गत जिले से कई बच्चों का आईजीआईसी पटना में प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं 120 से अधिक बच्चों का सफल ऑपरेशन किया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ह्रदय रोग से ग्रसित 4 बच्चों को आवश्यक जांच इलाज एवं ऑपरेशन के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया है। सभी चिह्नित बच्चों के साथ परिजनों को 102 एंबुलेंस के माध्यम से भेजने व वापस ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों का पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दौरान चिकित्सक रोग की गंभीरता की जांच करते हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...