भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बाल हृदय योजना के तहत जिले के 16 बच्चों को लेकर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम शुक्रवार को पटना रवाना हो गयी। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि इन बच्चों का सबसे पहले इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में आयोजित शिविर में दिल के छेद की जांच होगी। यहां अगर इन बच्चों के हृदय में छेद पाया गया तो इनको आगे इलाज के लिए अहमदाबाद गुजरात भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...