किशनगंज, अगस्त 8 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बाल ह्रदय योजना अंतर्गत जिले ह्रदय रोग पीड़ित दो बच्चों को इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल से इलाज के लिए एम्बुलेंस से पटना आईजीआईएमएस भेजा गया। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि दोनों बच्चों को गार्जियन सहित पटना आने-जाने से लेकर जांच और इलाज तक सभी खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगी परिवारजनों को कहीं खर्च नही करना होगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए अगर कोई रोग सबसे ज्यादा चिंता का कारण बनता है तो वह है जन्मजात हृदय रोग है। इस रोग के इलाज में लाखों रुपये खर्च होते हैं, जो सामान्य ग्रामीण परिवारों के लिए असंभव के समान होता है। लेकिन अब सरकार की योजना से अब यह असंभव नहीं रहा। अब सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क इलाज कर रही है। आरबीएसके व बाल हृद...