रांची, फरवरी 7 -- रातू, प्रतिनिधि। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल और कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से रातू के चिह्नित स्कूलों में बच्चों को हार्ट डिजिज एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। शुक्रवार को स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत रातू और नगड़ी के 25 स्कूलों और उससे संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत 0-15 वर्ष के बच्चों की हृदय जांच की गई। नौ स्थानों पर 593 बच्चों की स्क्रीनिंग में एक बच्चा में हृदय रोग से संबंधित समस्या पाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुजीत कश्यप, डॉ प्रीति, डॉ मधुरिमा, वैशाली, अभिषेक तिवारी, अमित कुमार, प्रभात रंजन, प्रवीण, राजीव रंजन, विद्यासागर अन्य स्वास्थयकर्मियों का विशेष योगदान रहा। 12 फरवरी को सीएचसी परिसर में सुबह ...