लखनऊ, अप्रैल 28 -- लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुस्कान प्रमाणन प्रदान किया है। यह प्रमाणन बाल स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं मित्रवत बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के स्थापित मानकों के सफल क्रियान्वयन पर दिया जाता है। प्रमाण पत्र के मिलने के बाद लोकबंधु पहला ऐसा अस्पताल बन गया है, जिसके पास तीन प्रमाण पत्र (मुस्कान, एन्क्वास और लक्ष्य प्रमाण पत्र) हैं। उपलब्धि पर अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता, एमएस डॉ. राजीव दीक्षित और एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने लोकबंधु के सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों को बधाई दी है। अप्रैल में केंद्र की टीम ने किया था निरीक्षण लोकबंधु के बाल रोग विभाग के नोडल डॉ. नीलांबर झा ने बताया कि अस्पताल को असेसमेंट में 90 फीसदी अंक मिले हैं। बाल चिकित्...