दुमका, अगस्त 19 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका शहर के शिवपहाड़ स्थित बाल सैनिक आवासीय विद्यालय से 5 छात्र फरार हो गए और भटकते हुए 45 किमी दूर गोपीकांदर पहुंच गए। हालांकि गोपीकांदर थाना की गश्ती दल की पुलिस ने सभी बच्चे को सकुशल बरामद कर स्कूल प्रबंधन के हवाले कर दिया। स्कूल प्रबंधन की चूक के कारण बड़ी घटना घटने से बच गयी। पता चला है कि सोमवार की शाम 5 बजे गोपीकांदर के कारुडीह में पांचों छात्र भटक रहे थे। गश्ती दल की पुलिस की नजर सभी छात्रों पर पड़ी और सभी को सुरक्षित वाहन में बैठाकर थाने ले आई। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे लोग स्कूल से भाग गए थे और भटकते हुए गोपीकांदर पहुंच गए। सभी ने बताया कि दुमका शहर के शिवपहाड़ के पास संचालित बाल सैनिक स्कूल के विद्यार्थी है। सभी किसी तरह से स्कूल से भाग खड़े हुए। बरामद छात्रों में नेल्सन टुडू,संटू टु...