सहरसा, सितम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा स्थित बाल सुरक्षित गृह में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब वहां रह रहे एक विधि विरुद्ध बालक का शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक मधुबनी जिले का रहने वाला था और उसे 21 अगस्त 2025 को मुजफ्फरपुर से यहां भेजा गया था। उस पर मधुबनी में चोरी तथा दरभंगा में हत्या का मामला दर्ज था। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यालय डीएसपी-02 केपी सिंह, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार तथा जिला आसूचना इकाई की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे तक छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। उधर, घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मधुबनी से सहरसा पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि बाल गृह में ही पिटाई कर बच्चे की हत्या की गई है। इस संबंध में डीएसपी ...