गाजीपुर, जनवरी 1 -- गाजीपुर। संवाददाता बाल सुधारगृह से दो बालकों के फरार होने की घटना सामने आयी है। बालगृह अधीक्षक की तहरीर पर 29 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया है। सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव में स्थित बालगृह से दो बालकों के फरार होने का मामला सामने आया है। बालगृह में रह रहे बालकों की प्रतिदिन गिनती होती है। चार दिन पहले हुई गिनती के बाद दो बालक कम पाए गए। इस घटना के बाद बालगृह के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बालकों के फरार होने की पहचान के बाद इसकी सूचना अधीक्षक को दी गई। अधीक्षक की तहरीर पर 29 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताते चलें कि एक महीने में दूसरी बार यह घटना हुई है। एक माल पहले भी तीन बालक फरार हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...