पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के बाल सुधार गृह में शुक्रवार को आत्महत्या करने वाले नाबालिग का शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम डा. विजय सिंह, डा. संजीत कुमार और डा. वीरेंद्र कुमार शामिल रही। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। मजिस्ट्रेट के रूप में सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो उपस्थित थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना को लेकर परिजनों में तरह-तरह की बातें की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर जांच की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...