संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी किशोर को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पिता ने 10 मई 2025 को उक्त अभियुक्त के विरुद्ध तहरीर दिया। जिसमें आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी नित्य क्रिया के लिए गई थी। उसी दौरान आरोपी ने उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। सूचना पर एसएसआई राजेश दूबे ने आरोपी किशोर को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह बस्ती भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...