रांची, फरवरी 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी (जेएफटीए) की ओर से बुधवार को बूटी मोड़ स्थित बाल सुधार गृह के परिसर में दो नाटकों का मंचन किया गया। देशभक्ति तथा नशा पान पर आधारित-पुनरुत्थान और नशा मुक्ति नाटक का मंचन हुआ। इन नाटकों को दिखाने का उद्देश्य बाल सुधार गृह के किशोरों को आगे के जीवन के लिए प्रोत्साहित करना था। राजीव सिन्हा के निर्देशन में दोनों नाटकों का मंचन किया गया। बाल सुधार गृह के नोडल ऑफिसर कर्नल जीवन कुमार के सहयोग से आयोजन हुआ। उन्होंने बाल सुधार गृह के सभी बच्चों को झारखंड के टूरिस्ट गाइड बनने का भी संदेश दिया। नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में अंशु अग्रवाल, अलका भगत, श्रुति जायसवाल, प्रिंस राजपूत, सोमकांत, अमित कुमार राज, सूरज पार्या, अब्दुल तौफिक, नीतीश कुमार गुप्ता और मनीष राव शामिल थे।

ह...