बुलंदशहर, मई 13 -- राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के आठ बाल अपचारियों ने भी सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की है। बाल सुधार गृह अधीक्षक ने सभी को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) में विभिन्न मुकदमों में पकड़े गए करीब 60 बाल अपचारी मौजूद हैं। अधिकांश बाल अपचारी अध्ययनरत हैं। मंगलवार को सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जश्न मनाया गया। यहां पर विभिन्न मुकदमों में बंद बाल अपचारियों में से आठ बाल अपचारियों ने सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बंदी अच्छे अंकों से पास हुए। संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक रमेश यादव ने बताया कि बाल अपचारियों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इसी का परिणाम है कि सीबीएसई...