लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ। नगर के साहित्यकार डॉ. वेदप्रकाश अग्निहोत्री को बाल साहित्य संवर्धन संस्थान कानपुर द्वारा प्रतिष्ठित स्मृतिशेष भगवती देवी प्रजापति बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कानपुर के श्री राम जानकी मंदिर सभागार में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बाल कल्याण संस्थान के निदेशक डॉ. एसबी शर्मा ने की। समारोह में डॉ. हरिभाऊ खांडेकर, पूर्व विभागाध्यक्ष (हिंदी), डीवीएस कॉलेज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नागेश पांडेय संजय एवं डॉ. जयप्रकाश प्रजापति शामिल हुए। सभी अतिथियों ने डॉ. अग्निहोत्री को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और सम्मान राशि प्रदान कर अलंकृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...