कुशीनगर, जुलाई 9 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए 10 बाल साहित्य सम्मान के लिये साहित्यकारों व साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियां आमंत्रित की गई हैं। इसकी जानकारी देते हुये डॉ. अमिता दुबे प्रधान संपादक व निदेशक उप्र हिंदी संस्थान ने बताया कि इस सम्मान में सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, सहित अन्य शामिल हैं। प्रत्येक सम्मान की धनराशि Rs.51 हजार रुपये निर्धारित की गई है। संस्तुति के साथ साहित्यकार का जीवनवृत्त, प्रकाशित कृतियां, उपलब्धियां, संपर्क विवरण आदि संलग्न करना अनिवार्य है। इसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है। अधिक जानकारी व संस्तुति प्रपत्र संस्थान की वेबसाइट www.uphindisansthan.in...