मुरादाबाद, फरवरी 23 -- विजयश्री वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बाल साहित्यकार डॉ. राकेश चक्र की पुस्तक दयानंद ऋषि अति प्यारे और भारत के गौरव स्वामी विवेकानंद का लोकार्पण और काव्य गोष्ठी का रविवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ओंकार सिंह ओंकार और विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव सक्सेना व राहुल शर्मा रहे। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक विश्नोई और संचालन आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने किया। साहित्यकारों के बीच बाल साहित्यकार डॉ. राकेश चक्र की पुस्तक का लोकार्पण किया गया। गोष्ठी में फक्कड़ मुरादाबादी, डॉ. मनोज रस्तोगी, मनोज मनु, ईशांत शर्मा ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। इस दौरान अमित गुप्ता, राजेश्वरी सिंह, सविता निर्मल, प्रखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...