सासाराम, फरवरी 8 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस स्थित श्री कृष्ण लीला में शनिवार को प्रलम्बासुर वद्ध लीला का मंचन किया गया। श्री कृष्णा और बलराम और भूमिका में बाल कलाकार गोप सखाओं के साथ वृंदावन की एक टीले पर खेल रहे हैं। खेल में सुदामा ने जिद्द किया कि मुझे पीठ पर चढ़कर खेलने वाला खेल अच्छा लगता है। इस खेल की सभी तैयारी ही कर रहे थे कि इस बीच कंस द्वारा भेजा गया छद्म वेश में प्रलम्बासुर नाम का राक्षस सखाओं के बीच खेल में भाग ले लेता है। जिसे कृष्ण पहचान लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...