घाटशिला, मई 18 -- घाटशिला। घाटशिला मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में समिति के अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को बाल संस्कार शिविर के अंतिम दिन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और दूसरे दिन सिखाए हुए कागज के फूल का बुके घर से बना कर लाना था । इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना, ॐ, गायत्री मंत्र, शांति पाठ, रामायण की चौपाइयां सिखाई सिखाकर की गई। इस क्रम में बेहतर प्रर्दशन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल ने कहा कि जीवन में जितनी पढ़ाई का महत्व है, उतना ही महत्व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम में है। समिति ऐसे कार्यक्रम का हर साल आयोजन कर बच्चों की खुशियां बांटने का प्रयास करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...