अलीगढ़, जून 2 -- बाल संस्कार शिविर में दुर्गा स्तुति का पाठ कराया फोटो....... अलीगढ़, संवाददाता। भारत विकास परिषद शिवम शाखा द्वारा पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन रविवार को अचल स्थित चंपा अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक प्रो. अनिल वार्ष्णेय ने शुभारंभ किया। वंदे मातरम गान संयोजक पर्यावरण डॉ. नीरू वार्ष्णेय ने कराया। अध्यक्ष पल्लवी नवमान ने सभी बच्चों को दुर्गा स्तुति का पाठ कराया। मुख्य अतिथि देव भाई, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. राजेश पालीवाल व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय द्वारा यष्टि पूजन किया गया। बताया की यष्टि एक ऐसा यंत्र है जिसको छुपा कर भी रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए भी इसका बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मौके पर सचिव इं प्रशांत गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय,...