देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद देवघर शाखा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनसिया देवघर में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन गुरुवार को पूर्ण भारतीय सांस्कृतिक अंदाज में किया गया। इस शिविर के माध्यम से बच्चों में भारतीय संस्कृति की अलख जगाई गई। शिविर को मेधा योग (आर्ट ऑफ लिविंग), संस्कृत व स्वस्ति वाचन, वैदिक गणित और बेसिक मधुर संगीत से पिरोया गया। शिविर के अंतिम दिन गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी छात्रों ने सभी शिक्षकों, निशांत, विद्यालय समिति के अध्यक्ष चांदमणि द्वारी एवं सदस्य सुधीर पासी की वंदना तिलक लगाकर, फूल-अक्षत बरसा कर तथा आरती उतारकर किया। इससे पहले उनके हाथों में ताम्बुल और श्रीफल (नारियल) देकर सत्कार किया गया। इस दौ...