विकासनगर, अक्टूबर 3 -- सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विकासनगर ब्लॉक के सहसपुर ग्राम सभा के धूलकोट मेहरे गांव स्थित बाल संस्कार केंद्र का दौरा किया। इस दौरान बच्चों से संवाद कर उन्हें कॉपी-पेंसिल वितरित की गई। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह रमोला ने बताया कि संगठन पूरे जिले के प्रत्येक मंडल और बस्ती में बाल संस्कार केंद्र खोल रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों में शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित की जा रही है। केंद्र पर शिक्षिका उर्मिला, ईशु रमोला, राजेश सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पदाधिकारियों ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को बाल संस्कार केंद्र से जोड़ा जाएगा ताकि समाज में संस्कारित और जागरूक पीढ़ी तैयार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...