समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- पूसा। उमवि,कुबौलीराम में शनिवार को नवचयनित बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। एचएम संतोष कुमार की अध्यक्षता व शिक्षक सूर्य प्रकाश के संचालन में आयोजित समारोह में शिक्षक अमरेश कुमार ने बाल संसद के सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान संसद के सदस्यो ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का संकल्प लिया। मौके पर एचएम संतोष कुमार ने कहा कि बाल संसद में बच्चे खुलकर अपने विचारों को साझा करते है। इस दौरान सदस्यों में निर्णय लेने व लीडरशीप की क्षमता विकसित होती है। चुने गए सदस्यों में प्रधानमंत्री के पद पर सोफिया यास्मीन उप प्रधानमंत्री अमन कुमार, मीना मंत्री आकृति कुमारी,आपदा मंत्री मोहन कुमार अन्य पदों पर रोहित, आदर्श, किशन, मानसी, प्रियम आदि ने पद की शपथ ली। मौके पर शिक्षक अविनाश सिंह, रीना ...