गढ़वा, मई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत सोमवार को बाल सांसदों का चुनाव संपन्न हुआ। भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आधारित गुप्त मतदान द्वारा बाल सांसदों का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। उसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक एमपी केशरी ने कहा कि बाल संसद संसद का ही एक छोटा रूप है। उसे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित किया जाता है। उसे एक ऐसा माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया जाता है जिससे विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक गुणों के साथ प्रेम, त्याग, सहानुभूति, करुणा, दया, परोपकार भाव का विकास हो सके। दूसरे स्थान पर संध्या कुमारी रही। सभा का संचालन कृष्णा कुमार के अगुवाई में किया गया। वहीं चुनाव संचालन प्...