समस्तीपुर, अप्रैल 22 -- वारिसनगर। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मिल्की यादव टोल वार्ड दो में सत्र 2025-26 के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का सोमवार को स्वागत सह अभिनंदन समारोह किया गया। वर्ग शिक्षिका दीपिका के नेतृत्व में बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ व कलम -कॉपी के साथ सम्मानित किया गया। वहीं अगली सत्र के बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया गया व शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री के रूप में सलमा परवीन, उप प्रधानमंत्री के रूप में गुलनाज फातिमा, शिक्षा मंत्री के रूप में रजिया नाज, उप शिक्षा मंत्री के रूप में फातमा परवीन के अलावे अन्य मंत्री के रूप में सुजाता कुमारी, चांदनी कुमारी, ओवैस राजा, मो. आसिफ, मीनाक्षी कुमारी ने मंत्री का शपथ लिया। साथ ही वर्ग प्रथम के बच्चों के लिए चहक मॉडल आधारित कार्यक्रम का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर...